Site icon Overlook

आरा में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, 2 घायल

शहर के धर्मन चौक पर गुरुवार को दिनदहाड़े की गयी अंधाधुंध फायरिंग में एक दुकानदार की मौत हो गयी, जबकि बीएसएनएल कर्मी समेत दो लोग घायल हो गये हैं। 38 वर्षीय मृतक इमरान खां का परिवार बैग व बेल्ट का बड़ा कारोबारी है।

बताते हैं कि इमरान के भाई सोहैल ने चौरसिया मार्केट में 8 दुकानें रजिस्ट्री करायी थी, लेकिन इनमें से कुछ दुकानों में खुर्शीद गिरोह ने ताला जड़ दिया था। इसी को ले विवाद चल रहा था। गुरुवार को 20-25 बदमाश धर्मन चौक पहुंचे तो इमरान से पहले बाताबाती हुई। फिर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें इमरान की मौत हो गयी, जबकि उसका करीबी अकील अहमद घायल हो गया।

फायरिंग में किसी काम से गये बीएसएनएल कर्मी भी घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर पुलिस से स्थानीय लोगों की बकझक भी हुई। पुलिस के खिलाफ लोगों में नाराजगी है और लोगों ने हंगामा भी किया। एएसपी व डीएसपी पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।

Exit mobile version