Site icon Overlook

आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, कारोबारियों के बैंक खाते खंगाले, करोड़ों की नकदी-गहने मिले

हरियाणा के यमुनानगर में विभिन्न राज्यों से आई आयकर विभाग की 11 टीमों का सर्वे दूसरे दिन भी जारी रहा। ये टीमें इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह समेत उनके बिजनेस सहयोगियों घरों में भी डटी रहीं। बुधवार देर शाम तक पूर्व विधायक व कई नामी कारोबारियों समेत करीब 15 फैक्टरियों में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रही। दिनभर आयकर विभाग के अधिकारियों के वाहन कारोबारियों के घरों व फैक्टरियों के बाहर खड़े रहे। बताया जा रहा है कि छापामारी के दौरान कुछ जगह से करोड़ों रुपये की नकदी व गहने मिले हैं। जिनकी जांच टीमों द्वारा की जा रही है। लेकिन आयकर विभाग के अधिकारी इस संबंध में फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।मंगलवार सुबह हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से आयकर विभाग की 11 टीमें यमुनानगर पहुंची थी। इस दौरान टीम के सदस्यों ने पूर्व विधायक दिलबाग के फ्रेंडस कॉलोनी स्थित आवास, जोडियो, पांसरा, बाड़ी माजरा, जठलाना समेत कई स्थानों पर करीब 15 प्लाईवुड फैक्टरियों में छापामारी की थी, जो कि अभी तक जारी है। इसके अलावा बुधवार को भी इन टीमों ने शहर के कई नामी कारोबारियों के घरों पर भी छापामारी की।टीम ने यहां से कारोबारियों के कंप्यूटर, लैपटॉप, डायरी, मोबाइल, व्हाट्सएप चैट, बैंक खाते, नकदी, आभूषण व दस्तावेजों की जांच की। बुधवार देर शाम तक टीमें जांच में जुटी रहीं। बताया जा रहा है कि कुछ जगह से करोड़ों रुपये की नकदी व गहने मिले हैं।

Exit mobile version