Site icon Overlook

आज है श्रावण मास का पहला सोमवार ,करे भोलेनाथ की पूजा अर्चना

आज से सावन मास के सोमवार के व्रत सुरु हो गए है। और सभी श्रद्धालु भोले बाबा की पूजा अर्चना करते है। साथ ही पार्वती माता की पूजा की जाती है। यह पूरा महीना भोले बाबा को अर्पित होता है। और ऐसा माना जाता है की इन दिनों जो भोले बाबा की पूजा करते है। भोले बाबा उनकी मनोकामना जरूर पूरी करते है। इस महीने में चार सोमवार पड़ेंगे जिनमे पूजा और व्रत करने से बाबा प्रसन्न होते है –

पहला सावन सोमवार-18 जुलाई 2022

दूसरा सावन सोमवार- 25 जुलाई 2022

तीसरा सावन सोमवार – 01 अगस्त 2022

चौथा सावन सोमवार- 08 अगस्त 2022

पूजा करने के लिए आप सुबह उठ कर घर की साफ सफाई कर नहा ले ,और उसके बाद भगवन शिव की प्रतिमा स्थापित कर पूजन करे। जिसमे बेलपत्र, समीत्रा, दूब, कुशा, कमल, नीलकमल, जवाफूल कनेर, राई के फूल आदि चढ़ाये। और शिव जी का ध्यान करे। साथ ही ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र जाप करे।

Exit mobile version