Site icon Overlook

आज भाजपा विधायकों और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर आज अपने निजी आवास पर राज्य के भाजपा विधायकों, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। पर्रिकर 14 अक्तूबर को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से छुट्टी मिलने के बाद पणजी के पास दोना पावला में अपने निजी आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री सबसे पहले सुबह के समय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और शासन व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेंगे। इसके बाद वह भाजपा विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि 62 वर्षीय पर्रिकर अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। इससे पहले पर्रिकर ने 31 अक्तूबर को मंत्रिमंडल की बैठक की थी।

पर्रिकर हो हटाने का सवाल ही नहीं
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने शुक्रवार को कहा कि बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की जगह किसी और को इस पद पर लाने का कोई सवाल ही नहीं है। पर्रिकर मंत्रिमंडल में सरदेसाई कृषि मंत्री हैं। बता दें कि विरोधी दल बार-बार आरोप लगाते रहे हैं कि पर्रिकर की बीमारी के चलते राज्य में विकास का काम प्रभावित हो रहा है।

Exit mobile version