Site icon Overlook

आज परिणय सूत्र में बंधेगे कपिल-गिन्नी, पहुंचेंगी कई हस्तियां

अमृतसर। कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी जालंधर के क्लब कबाना में होगी। पंजाब की परंपरागत ‘घोड़िय़ां’ के स्वर कपिल शर्मा के होली सिटी स्थित घर में गूंजे। मंगलवार रात के समय अमृतसर में कपिल शर्मा के विवाह की ‘जागो’ निकाली गई व लेडीज संगीत का कार्यक्रम हुआ। जागो में कपिल शर्मा के साथ-साथ उनकी बहन पूजा देवगण, जीजा पवन देवगण, मां जनक व बेहद नजदीकी रिश्तेदार शामिल हुए। देर रात हुए इस आयोजन में कपिल शर्मा के पारिवारिक सदस्य व खास दोस्त ही शामिल थे।

जालंधर में इस ऐतिहासिक पल के गवाह बॉलीवुड, पॉलीवुड के अभिनेता एवं देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के राजनेता बनेंगे। कपिल शर्मा की शादी में 2000 मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। मेहमाननवाजी में कोई कसर न रह जाए, इसलिए कबाना होटल एंड रिसॉर्ट 12 व 14 दिसंबर के लिए बुक किया गया है। दूसरी तरफ अमृतसर स्थित कपिल शर्मा की बहन पूजा देवगण के घर को पारंपरिक ढंग से सजाया गया है।

दो दिन पूर्व कपिल शर्मा ने अमृतसर में मां भगवती जागरण करवाया था। यह कार्यक्रम अमृतसर स्थित पूजा देवगण के आवास पर रखवाया गया था, लेकिन बारिश व हवा की वजह से वैन्यू चेंज कर रेडीसन ब्लू कर दिया गया। जागरण में गायक मास्टर सलीम व रिचा शर्मा ने मां भगवती की महिमा का गुणगान किया। इस कार्यक्रम में गायक लखविंदर वडाली, कॉमेडियन कृष्णा, सुदेश लहरी, राजीव ठाकुर, कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती, गायक रोशन प्रिंस, माही कलेक्शन से मुकेश मेहरा शामिल हुए।

गुरदास मान जमाएंगे महफिल

12 दिसंबर को शादी समारोह में गायक गुरदास मान अपने गीतों से महफिल जमाएंगे। इसके बाद 14 दिसंबर को अमृतसर में होने वाली रिसेप्शन पार्टी में दलेर मेहंदी अपने गानों से आगंतुकों का मनोरंजन करेंगे। कपिल शर्मा ने एक रिसेप्शन पार्टी 24 दिसंबर को मुंबई में भी रखी है, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे। कपिल ने अपनी शादी में टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड को निमंत्रण भेजा है। सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स, नवजोत ङ्क्षसह सिद्धू सहित बॉलीवुड के सभी अभिनेता, निर्देशक, प्रोड्यूसर आमंत्रित हैं।

Exit mobile version