Site icon Overlook

आज गोरखपुर का दौरा करेंगे सीएम योगी, कल राष्ट्रपति का करेंगे स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ही गोरखपुर आ सकते हैं। उनके यहां दोपहर 2.30 बजे पहुंचने की उम्मीद है। वह लखनऊ से हेलीकाप्टर से सीधे भटहट के पिपरी में आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वहां तैयारियां जांचने के बाद मानीराम के सोनबरसा में स्थित गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय जाएंगे।

वहां से मंदिर या एनेक्सी भवन सभागार में प्रशासन, पुलिस एवं लखनऊ से आए अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का गोरखपुर में स्वागत करेंगे।

दोनों कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उनके शनिवार देर शाम लखनऊ प्रस्थान करने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बृहस्पतिवार देर शाम तक प्रोटोकॉल नहीं जारी हो सका था, मगर प्रशासन एवं पुलिस के अफसर तैयारियों में जुटे रहे।

Exit mobile version