Site icon Overlook

आईडी प्रूफ देखकर ही मिलेगी एंट्री, यूपी और दिल्ली में आतंकी नेटवर्क के खुलासे के बाद अयोध्या में हाई अलर्ट

यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा कल पाकिस्तान समर्थित एक बड़े आतंकी माॅड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए छह संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद अयोध्या में हाई अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं। अयोध्या धाम के प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी को भी आईडी प्रूफ देखकर ही अयोध्या धाम में प्रवेश मिल रहा है।

कई शहरों में थी हमले की योजना:

स्पेशल टीम को पूछताछ में पता चला कि ये लोग दिल्ली और यूपी के कई शहरों में एक साथ हमले की फिराक में थे। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट-स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से इनपुट के बाद कई राज्यों में ऑपरेशन चलाया गया और राजस्थान के कोटा से मुंबई निवासी जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया को धर दबोचा गया। उससे मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली के जामिया से ओसामा उर्फ सामी को और सराय काले खां से मोहम्मद अबू बकर को गिरफ्तार किया गया। वहीं तीन संदिग्धों को यूपी एटीएस ने पकड़ा। कमिश्नर ने बताया कि आईएसआई, दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम की मदद से आगामी त्योहारों पर भारत में बड़े हमले की योजना बना रहा है और इसी के लिए इन्हें प्रशिक्षित किया था।

लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली और प्रतापगढ़ में एक साथ छापेमारी

यूपी एटीएस के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि खुफिया इनपुट के बाद लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली और प्रतापगढ़ में एक साथ छापेमारी की गई। प्रयागराज के करेली से जीशान कमर , रायबरेली से मूलचंद उर्फ लाला उर्फ सज्जू और लखनऊ के मानकनगर प्रेमवती नगर से मोहम्मद आमिर जावेद को गिरफ्तार किया गया है। जीशान के कब्जे से अतिसंवेदनशील आईईडी बरामद की है। इसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल की सूचना है। अयोध्या के साथ विधानसभा चुनाव में धमाके की इनकी साजिश थी।

आमिर के कई रिश्तेदार भी एटीएस की रडार पर

आतंकी गतिविधि में लिप्त होने के आरोप में पकड़े गये प्रेमवती नगर के मो. आमिर जावेद के कई रिश्तेदार व बेहद करीबी तीन लोग भी एटीएस की रडार पर हैं। आमिर के घर से ही विस्फोटक सामग्री व अन्य दस्तावेज बरामद होने का दावा किया जा रहा है। पड़ोसियों ने बताया कि आमिर के दो छोटे भाइयों को भी एटीएस ले गई थी जिनसे खुफिया विभाग व एटीएस ने कई घंटे तक पूछताछ की, फिर रात को उन्हें घर लाकर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि आमिर से उसके सऊदी अरब में रहने वाले एक बेहद करीबी रिश्तेदार के बारे में भी काफी पूछा गया है।

आमिर खजूर बिक्री से जुड़ा, दोनों भाई फूड डिलीवरी ब्वॉय

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आमिर बदल बदल कर काम करता रहता है। इस समय वह खूजर और मेवा बिक्री का काम कर रहा था। जबकि दोनों छोटे भाई फूड कम्पनी में डिलीवरी ब्वॉय हैं। इसी मोहल्ले में कश्मीर से मेवा लेकर कई लोग आते हैं। इनसे आमिर के अच्छे सम्पर्क है। एटीएस ने कश्मीर से आने वाले इन लोगों का भी ब्योरा जुटा रखा है। मेवा बेचने आने वाले ये लोग जाड़े में कई लोगों के समूह में आते रहे हैं। इनके रुकने का इंतजाम आमिर ही करता था।

30 साल से रह रहा परिवार

पड़ोसियों से सिर्फ इतना ही पता चला कि आमिर के पिता असलम जावेद ने 30 साल पहले यहां मकान बनवाया था। यहां पर वह पत्नी व तीन बेटों के साथ रहते हैं। आमिर सबसे बड़ा बेटा है। असलम घरों में पोताई के सामान की बिक्री करते हैं और इसका ठेका भी लेते हैं।

दोस्तों ने बोला-कभी कुछ संदिग्ध नहीं लगा

आमिर के दोस्त सैयद ने बताया कि वह अक्सर मिलता था। हमेशा हसंता रहता था पर बात कम करता था। उसकी हरकतों से कभी कुछ ऐसा नहीं लगा कि वह आतंकी संगठन से जुड़ा हो। उसने आश्चर्य जताया कि एटीएस कैसे उसे पकड़ ले गई। उसने बताया कि आमिर पढ़ा़ई में तो तेज नहीं था। पढ़ाई के बारे में उसने बताया कि सम्भवत: उसने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी नहीं की थी।

दो महीने में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी

लखनऊ में काकोरी के दुबग्गा इलाके से इसी साल 11 जुलाई को आतंकी गतिविधि में लिप्त होने के आरोप में मिनहाज और मुशीर पकड़े गये थे। इनके अलकायदा संगठन से जुड़े होने के आरोप लगे थे। दो दिन बाद इनकी मदद करने के आरोप में दो और लोग एटीएस ने पकड़े थे। इस मामले में अभी मिनहाज से जुड़े कई लोगों की तलाश की जा रही है। एटीएस यह पता करने में लगी है कि कहीं आमिर और मिनहाज एक दूसरे के सम्पर्क में तो नहीं थे। दो महीने में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी से खुफिया विभाग और सतर्क हो गया है। यह पता लगाया जाने लगा है कि कहीं यूपी में विस्फोट करने के लिये कई टीमें तो नहीं बनी थी। आमिर भी लखनऊ में बेहद गुपचुप तरीके से काम कर रहा था। इसकी भनक अचानक लगी तो कार्रवाई कर दी गई। एटीएस के अफसर यह भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि आमिर को उसके आका किसी बड़ी घटना के लिये तो नहीं तैयार कर रहे थे। इस बारे में और पड़ताल के लिये आमिर को रिमाण्ड पर लिया जायेगा।

Exit mobile version