Site icon Overlook

अलीगढ़ में शराब से मौतों के बाद आबकारी विभाग अलर्ट

मेरठ। अलीगढ़ में जहरीली शराब से दो भाइयों सहित तीन लोगों की मौत के बाद हड़कंप मचा है। जनपद में बृहस्पतिवार को आबकारी विभाग भी हरकत में आ गया। विभाग ने हाईवे स्थित ढाबों से लेकर शहर के भीतर भी कई जगह अभियान चलाया। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने आगे भी अभियान जारी रखने के संकेत दिए हैं।

विभागीय टीम ने रात में ही मेरठ-दिल्ली, मेरठ-देहरादून, मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर सहित कई मार्गों पर 30 से 35 ढाबे खंगाले। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि अभियान पहले से जारी है, लेकिन उसे और तेज किया गया है। मुखबिर तंत्र सक्रिय है। अब तक की निगरानी में कोई बड़ी खामी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version