Site icon Overlook

अयोध्या में राम मंदिर के लिए गुलाबी पत्थरों की आपूर्ति ठप, बकाए के कारण बिजली कटने से कटर प्लांट बंद

अयोध्या में राम के मंदिर के निर्माण के लिए मिर्जापुर के गुलाबी पत्थरों की आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली के बकाए  कारण ऐसा हुआ है। मिर्जापुर के अहरौरा के जिस सुमित्रा स्टोन कटर प्लांट से पत्थरों की आपूर्ति हो रही थी वहां से लगभग पंद्रह दिनों से उत्पादन ठप है। बिजली विभाग ने करीब 11 लाख रुपये बकाया बिल न जमा करने पर कटर प्लांट के बिजली का कनेक्शन काट दिया है।बिजली विभाग ने पार्ट पेमेंट में अब कनेक्शन जोड़ दिया लेकिन कटर प्लांट अभी चालू नहीं हो पाया है।

अहरौरा के गुलाबी पत्थरों से राम मंदिर के मेहराब एवं अन्य निर्माण कार्य कराया जाना है। बीते मार्च महीने में ही कार्यदायी संस्था को पत्थर की आपूर्ति करने वाले करन ट्रेडर्स के डा. अजय कुमार ने अहरौरा के कुदारन स्थित कटर प्लांट के मालिक वीरेंद्र कुमार सिंह से समझौता कर जून से आपूर्ति भी शुरू करा दी थी। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने जून महीने में अयोध्या भेजे जाने वाले पत्थरों का पूजन कर ट्रक से रवाना कर दिया था।

इसी बीच अगस्त में बिजली विभाग ने प्लांट पर बकाया लगभग 11 लाख रुपये का बिल न जमा करने पर कनेक्शन काट दिया। इससे पंद्रह दिनों से कटर प्लांट बिजली आपूर्ति के अभाव में ठप पड़ा है। पत्थर कटिंग का कार्य ठप होते ही अयोध्या राम मंदिर के लिए पत्थरों की आपूर्ति भी ठप हो गई। इसकी जानकारी जब जिले के प्रशासनिक अफसरों को हुई तो हस्तक्षेप कर कटर प्लांट मालिक को पार्ट पेमेंट की सुविधा दिला दी गई।

कटर प्लांट के संचालक वीरेंद्र कुमार सिंह ने दो लाख रुपये जमाकर कनेक्शन तो जोड़वा लिए लेकिन अभी पत्थर कटिंग का कार्य नहीं शुरु हो पाया है। अहरौरा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 11 लाख रुपए के बकाए में कटर प्लांट की बिजली काटी गई थी। कटर प्लांट मालिक से दो लाख रुपए जमा कराके कनेक्शन जोड़ दिया गया है। वहीं शेष बकाए के भुगतान के लिए पार्ट पेमेंट करने की सुविधा दे दी गई है। कटर प्लांट के संचालक वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने बताया कि गलत बिल भेजे जाने के कारण बिजली बिल नहीं जमा हो पाया था। विभाग ने मनमाने ढंग से प्लांट की बिजली काट दी। इसके बाद प्लांट में भी कुछ खराबी आ गई थी। उसको भी ठीक करा लिया गया है। अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द ही पत्थरों की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

Exit mobile version