Site icon Overlook

अम्बाला मे प्लाट की धोखाधड़ी मे हुए तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

अम्बाला में प्लाट धोखाधड़ी को लेकरमामला  सामने आये है। कुलवंत सिंह जिन्होंने प्लाट लिया उन्होंने बताया की उसने साढ़े तीन लाख रुपये में एक प्लॉट दशमेश नगर जडौत रोड शहर में खरीदने के लिए रामकली निवासी जडौत के साथ 10 अप्रैल को तय किया था। उसने एक स्टांप सौ रुपये में विक्रेता संजय गौड़ वासी जग्गी कॉलोनी शहर से खरीदकर 50 हजार रुपये रामकली को उपरोक्त प्लॉट के ब्याना के तौर पर नकद देकर लिखित करवा ली थी।जिसमे उस समय रामकली का लड़का रोहित कुमार व मेरा भाई निर्मल सिंह भी संजय गौड़ के ऑफिस में मेरे साथ थे। इनके गवाह के तौर पर हस्ताक्षर हैं। उसके बाद उसने बिना मुझसे कोई बात करे ही प्लाट को बनवाने का काम सुरु कर दिया यह धोखाधड़ी है।

 

Exit mobile version