Site icon Overlook

अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 4 घायल

अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुकुल बाजार इलाके में भीषण हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मऊ जिले का एक परिवार मरीज लेकर स्कार्पियो से लखनऊ जा रहा था। शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के आशीषपुर के पास किमी संख्या 63 पर तेज रफ्तार स्कार्पियो की डीसीएम से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्कार्पियो सवार नूरजहां, रऊफ और कमाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि समसुद्दीन पुत्र हाजी सहाय, रिजवान पुत्र समसुद्दीन, अफसर पुत्र रियाज और अफसाना खातून पत्नी अतीक उर रहमान गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शुकुलबाजार सीएचसी भेजवाया जहाँ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया।

Exit mobile version