Site icon Overlook

अमृतसर बम धमाके का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, सामने आया इटली और दुबई कनेक्शन

अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए बम धमाके का दूसरा आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में आ गया है। इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि वारदात में फरार आरोपी अवतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही हमले के पीछे इटली और दुबई का कनेक्शन सामने आया है। डीजीपी ने कहा कि विदेशों में बैठे लोगों ने लोकल युवाओं को शह दी। बम धमाके में पकड़े गए दोनों आरोपियों का इससे पहले कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। बम धमाके में दुबई में रह रहा जाबेद और इटली में रहे परमजीत सिंह बाबा का नाम सामने आया है।

बता दें कि अमृतसर के अदलीवाल गांव स्थित निरंकारी भवन में ग्रेनेड से हमला किया गया था। इसमें तीन लोगों की जान गई थी और  20 घायल हुए। हमला बाइक पर सवार दो लोगों ने किया था। इसके बाद से ही पूरे पंजाब में आरोपियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही थी। हालांकि पहले आरोपी को पुलिस ने 72 घंटे में धर दबोचा था।

Exit mobile version