Site icon Overlook

अभिभावक कर रहे थे विरोध: प्राइमरी स्कूलों में दिनभर पढ़ाई का आदेश वापस?

पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को भी छह घंटे तक खोलने का आदेश विरोध के बाद प्रदेश सरकार ने वापस ले लिया। बीते रोज पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को भी सामान्य दिनों के समान पूरा वक्त संचालित करने के आदेश को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने छठी से 12 वीं तक की कक्षाओं को पूरा वक्त खोलने के आदेश दिए थे। लेकिन प्राथमिक कक्षाओं के लिए तीन घंटे की व्यवस्था लागू थी।

 उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार के इस आदेश को लेकर अभिभावक बेहद नाराज थे।

Exit mobile version