Site icon Overlook

अभिनेत्री एलनाज नोरौजी ने हिजाब का विरोध करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है –

एलनाज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हर महिला को, चाहे वह दुनिया में कहीं भी, चाहे वह कहीं से भी आई हो, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे पहन वह सके है। जब या जहां चाहे वहां पहन सके। किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को यह अधिकार नहीं है कि वह उसे जज करे या उसे अन्यथा कपड़े पहनने के लिए कहे।”हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। लोकतंत्र का अर्थ है निर्णय लेने की शक्ति… प्रत्येक महिला को अपने शरीर पर निर्णय लेने की शक्ति होनी चाहिए! मैं नग्नता को बढ़ावा नहीं दे रही हूं, मैं ‘पसंद की स्वतंत्रता’ (Freedom of Choice) को बढ़ावा दे रही हूं!”

Exit mobile version