Site icon Overlook

अब तक कुल मरीजों की संख्या 723 पर पहुंची, दिल्ली में इस साल डेंगू से पहली मौत

राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के 723 मामले सामने आए हैं, जिनमें से अकेले अक्टूबर में 382 मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक महज एक हफ्ते में डेंगू के 243 मामले सामने आए। इसकी तुलना में पिछले साल की समान अवधि में डेंगू के कुल 395 मामले सामने आए थे। वहीं, 2019 में साल की इसी अवधि में 644 मामले सामने आए थे। 2020 में रिपोर्ट की गई बीमारी के कारण केवल एक मौत हुई और पूरे वर्ष 2020 के दौरान केवल दो मौतें हुईं। वहीं, 2015 में दिल्ली में सबसे ज्यादा डेंगू का प्रकोप देखा गया था, जब लगभग 16,000 लोग प्रभावित हुए थे और 60 लोगों की मौत हुई थी।

डेंगू बुखार, शरीर में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जी मचलाना, उल्टी और गंभीर मामलों में ब्लड प्रेशर या आंतरिक रक्तस्राव में गंभीर गिरावट का कारण बनता है।

Exit mobile version