Site icon Overlook

हिमाचल में हादसा, गहरी खाई में गिरी पर्यटकों से भरी बस, 15 लोग घायल

हिमाचल के बिलासुपर में स्वारघाट के समीप गरामौडा टोल बैरियर के समीप मंगलवार सुबह पर्यटकों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। बाहरी राज्य की इस बस में करीब 40 पर्यटक सवार थे। हादसे में करीब 15 लोगों के घायल होने की सूचना है।

इनमें चालक समेत 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।  सभी घायलों को इलाज के लिए एफआरयू नालागढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वारघाट में आपातकाल 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण नालागढ़ व पंजाब के आनंदपुर साहिब से एंबुलेंस घटनास्थल पर मंगाई गई।
मनाली घूमने जा रहे हरियाणा के जींद निवासी चार युवकों ने मानवता की मिशाल कायम करते हुए गंभीर रूप से घायल चालक व तीन अन्य लोगों को अपनी निजी कार में डाल कर एफआरयू अस्पताल नालागढ़ पहुंचाया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर स्वारघाट थाना की पुलिस के जवान व उपमंडल स्वारघाट के एसडीएम अनिल चौहान सहित दमकल महकमे का वाहन मौके पर पहुंच गए। हरियाणा के चार युवकों व गरामौडा के स्थानीय लोगों ने चीख पुकार सुनते ही तुरंत घटनास्थल पर जाकर राहत व बचाव कार्य किया ।
Exit mobile version