Site icon Overlook

हरियाणा में 6 से 9 जनवरी के बीच बारिश, हिमाचल में बर्फबारी की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 6 से 9 जनवरी के बीच बारिश की संभावना जताई है. हालांकि IMD का पूर्वानुमान लगाया है कि अगले एक सप्ताह तक शीतलहर की संभावना नहीं है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की-मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है और 6 जनवरी को छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है. IMD के अलर्ट के मुताबिक 6 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट रूप से, कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. बुधवार को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 6 जनवरी को ओलावृष्टि के साथ अलग-अलग जगह गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 7 से 9 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से बर्फबारी होने की संभावना है. हालांकि इसके बाद इन क्षेत्रों में बर्फबारी में कमी आएगी. इसी दौरान जम्मू कश्मीर-लद्दाख और फिर 8 और 9 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के अनुमान लगाए गए हैं. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मंगलवार को कुल्लू, लाहौल, मंडी, चंबा और किन्नौर जिला में भारी बर्फबारी हुई है. शिमला के कुफरी और मनाली शहर में नए साल का पहला हिमपात हुआ है. शिमला समेत प्रदेश भर के अधिकांश क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट है. शिमला शहर में भी बर्फबारी के आसार बने हुए हैं, 9 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है.

Exit mobile version