Site icon Overlook

हत्या के बाद भावनपुर में सांप्रदायिक तनाव, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

भावनपुर के मोरना गॉव में अख्तर की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव हो गया है। प्रधानी चुनाव की रंजिश में हत्या होना बताया है। पुलिस ने प्रधान चुनाव में हारे प्रत्याशी और उसके भाई को हिरासत में ले लिया। जिनसे अभी पूछताछ चल रही है। गांव में तनाव के हालात देखते पुलिस फोर्स लगाया गया है। 

पुलिस के मुताबिक मोरना में अंकित त्यागी और प्रदीप त्यागी ने प्रधानी चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में प्रदीप त्यागी हारा था। ग्रामीणों के अनुसार तभी से गांव में वोट न देने को लेकर विवाद चल रहा था। बताया कि अख्तर ने प्रदीप को वोट नहीं दिया था।  जिसके चलते प्रदीप और उसके भाई उससे रंजिश रखते थे। प्रदीप और उसके दोनों भाई शुक्रवार को शराब के नशे में धुत थे। 

जंगल से लौट रहे अख्तर से प्रदीप और उसके भाई राजू की प्रधानी चुनाव में वोट न देने को लेकर पहले कहासुनी हुई। उसके बाद फावड़े से काटकर अख्तर की हत्या कर दी। करीब आधे घंटे तक अख्तर खून से लथपथ घायल अवस्था में जंगल के रास्ते पर ही पड़ा रहा। हॉस्पिटल में उसको ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। अख्तर की मौत के बाद मोरना गांव में सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गए। 

इससे पहले माहौल खराब होता कि भावनपुर थाने की पुलिस ने प्रदीप और उसके भाई राजू को पकड़ लिया है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स भी लगा दिया गया। एसएसपी, एसपी देहात और एसपी क्राइम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। पुलिस का कहना है कि गांव के लोगों ने ही प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते हत्या होना बताया। 

Exit mobile version