Site icon Overlook

सीएम योगी का आदेश, 3 दिन में बाढ़ पीड़ितों को पहुंचाएं राहत सामग्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बृजमनगंज क्षेत्र के जीएस नेशनल स्कूल कालीनगर में बाढ़ पीड़ितों में राहत बांटने के बाद कहा कि बाढ़ के बाद अब राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू होना चाहिए। तीन दिन के अंदर बाढ़ प्रभावित सभी गांव में राहत सामग्री बंट जानी चाहिए। इसकी मानीटरिंग के लिए सीएम ने हर बाढ़ प्रभावित गांव में एक नोडल अधिकारी तैनात करने का आदेश दिया

निर्धारित समय से करीब आधा घंटा पहले ही मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर जीएस नेशनल स्कूल के हेलीपैड पर 11.45 बजे पूर्वाह्न उतरा। 12 बजे मंच से सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को संबोधित किया। कहा कि उनकी सरकार की नीतियां व योजनाएं बाढ़ पीड़ितों के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म है। आरती व सुनीता नाम की महिला को राहत सामग्री किट दिया। इसके बाद मंच पर मौजूद विधायकों ने राहत सामग्री बांटा।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि जल जमाव से प्रभावित क्षेत्र में छिड़काव शुरू कराएं। सभी स्वास्थ्य केन्द्र में एंटी स्नैक वेनम होना चाहिए, ताकि सर्पदंश का त्वरित इलाज शुरू हो सके। 17 मिनट बाद मुख्यमंत्री का संबोधन समाप्त हुआ। डीएम, सीडीओ, सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश देकर वह चले गए।

Exit mobile version