Site icon Overlook

सीएम धामी ने किया रानीपोखरी मोटर पुल का निरीक्षण

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पांच महीने के भीतर रानीपोखरी में जाखन नदी पर नया मोटर पुल तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा में पुल निर्माण के लिए सरकार टेंडर की प्रक्रिया में सरलीकरण के लिए शासनादेश जारी करने जा रही है

पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रानीपोखरी में क्षतिग्रस्त मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रमुख अभियंता लोनिवि हरिआम शर्मा से नए मोटरपुल और वैकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्य प्रगति की जानकरी ली

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वैकल्पिक मार्ग के निर्माण में लोनिवि को सहयोग करने के निर्देश दिए।  बीते रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जाखन नदी के टूटे हुए पुल का जौलीग्रांट वाले छोर से निरीक्षण किया था। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि नदी की धारा को बीच से व्यवस्थित रखे, जिससे किनारो पर हो रहे भू कटाव को रोका जा सका। कहा कि कटाव के कारण पेड़ पौधों का नुकसान हो रहा है।

Exit mobile version