Site icon Overlook

सालाना 10 करोड़ की फ्री बिजली खर्च करते हैं ऊर्जा निगम के कर्मचारी!

ऊर्जा निगम अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को हर महीने एक सीमा तक बिजली फ्री देता है। तय सीमा के बाद बिजली का खर्चा कर्मचारियों और पेंशनर्स को देना होता है। हर साल कर्मचारियों, पेंशनर्स को फ्री दी जाने वाली बिजली पर दस करोड़ का खर्चा आता है।

इस खर्च को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग सालाना ऊर्जा निगम के खर्च में नहीं जोड़ता।

ऊर्जा निगम हर साल विद्युत नियामक आयोग को बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजता है। इस प्रस्ताव में ऊर्जा निगम के सालाना खर्च को आधार बना कर बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजा जाता है। इस प्रस्ताव का नियामक आयोग अध्ययन करता है।

 हाईकोर्ट के निर्देश पर ही ऊर्जा निगम के कर्मचारियों के लिए हर महीने तय मानक के अनुसार बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई गई थी।

बिजली कर्मचारियों को हाईकोर्ट के निर्देश के तहत दी गई व्यवस्था के अनुरूप बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। इस पर जो खर्च आता है। उसकी भरपाई विद्युत नियामक आयोग को सालाना एआरआर में करनी चाहिए। इसी की मांग की गई है।

Exit mobile version