Site icon Overlook

समाजवादी पार्टी महासचिव आजम खां ने पार्टी के विधायकों संग रामपुर में कैंडिल मार्च निकाला

रामपुर (जेएनएन)। दिल्ली में मॉब लचिंग में आठ साल के मासूम की मौत के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने पार्टी के विधायकों संग रामपुर में कैंडिल मार्च निकाला। सपा कार्यालय पर रविवार देर शाम सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हो गए। इसके बाद शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री आजम खां के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया। सपाइयों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर एक ही बात लिखी थी। चाहे वोट का अधिकार खत्म कर दो मगर जीने का अधिकार दे दो।

आजम के हाल के प्रदर्शन 

सब चुप और गुमसुम 

कैंडिल मार्च में सब चुप और गुमसुम दिखे। यह मार्च रामपुर में गांधी समाधि पर पहुंचकर संपन्न हुआ। आजम खां ने यहां पर भी कोई भाषण नहीं दिया। खामोशी से मार्च निकाला, आजम खां के हाथ में भी एक तख्ती थी। मालूम हो आजम खां आजकल अनोखे अंदाज में आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले गांधी समाधि और बी अम्मा गेट पर मौन धारण कर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। लालपुर पुल बनवाने की मांग को लेकर कोसी नदी में मानव श्रंखला बना चुके हैं।

Exit mobile version