Site icon Overlook

सभी जिलों से मांगी रिपोर्ट, भूमि विवाद पर गृह विभाग की पैनी नजर, मामलों के जल्द निपटारे को दुरुस्त होगी व्यवस्था

भूमि विवाद के मामलों का जल्द निपटारे करने के लिए विभाग ने व्यवस्था को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। गृह विभाग इसके लिए लगातार बैठकें करने के साथ वरीय पदाधिकारियों को मॉनिटरिंग का टास्क भी सौंपा है।

 पिछले दिनों गृह विभाग ने समीक्षा बैठक आयोजित की थी। इसमें भूमि विवाद से जुड़े मामलों की रिपोर्ट तलब की गई। सभी जिलों को पिछले तीन माह की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के साथ एडीजी विधि-व्यवस्था को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। गृह विभाग ने स्पष्ट किया कि कब्रिस्तान घेराबंदी योजना का मकसद विवाद को खत्म करना है। ऐसे में भूमि विवाद का पत्र अलग से जिला पदाधिकारी को भेजा जाए।

तीन स्तर पर निराकरण, बनेगी मासिक रिपोर्ट

मुख्यमंत्री के निर्देश पर भूमि विवाद के मामलों को प्राथमिकता देते हुए तीन स्तर पर हल करने की व्यवस्था की गई है। इसे हर हाल में सुचारू रखने का निर्देश गृह विभाग ने दिया है। इसमें थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी को साप्ताह में एक बार, एसडीओ व एसडीपीओ को 15 दिन में और डीएम व एसपी को महीने में एक बार बैठक आयोजित करना है।

Exit mobile version