Site icon Overlook

सड़क किनारे खड़े छह लोगों पर चढ़ी तेज रफ्तार कार

बिहार के मोकामा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन की मौत की खबर है तो तीन अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, हादस उस वक्त हुआ जब नींद आने के चलते ड्राइवर ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया।पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में कन्हैया कुमार, क्रांति देवी व बाल मुकुंद शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, लखीसराय की ओर से आ रही कार ने सड़क किनारे सामान खरीद रहे लोगों को रौंद दिया। इसमें एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई।

Exit mobile version