Site icon Overlook

श्रद्धालुओं से भरी हुई तेज रफ्तार लोडर पलटी, दो महिलाओं की मौत

कानपुर देहात के तिगाई गांव के पास सोमवार सुबह श्रद्धालुओं से भरा हुआ एक तेज रफ्तार लोडर पलट गया। जिससे लोडर में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोडर से घायल यात्रियों को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लोडर में कुल 22 श्रद्धालु थे। सभी झींझक व उसके आस पास के अलग अलग गांवो के थे। श्रद्धालु शिरडीटारा में विश्वहरि नारायण साकार धाम सत्संग में शामिल होने जा रहे थे।

हादसे में दो महिलाओं के मरने की पुष्टि हुई है। अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलों में महेश चंद्र (50) निवासी अनंतपुर धौकल झींझक, सुदामा (60) निवासी अनंतपुर धौकल झींझक, रिचापाल (60) निवासी सिमरी धीरपुर झींझक, राजा (22) निवासी झींझक समेत अन्य हैं।

Exit mobile version