Site icon Overlook

शिवपाल सिंह यादव के साथ मंच पर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का भाई अबू जैश

लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं। इस अभियान को गति देने के लिए शिवपाल सिंह यादव प्रदेश में लगातार दौरे भी कर रहे हैं। इस दौरान कल लखनऊ में एक समारोह में उनके साथ मंच पर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का भाई अबू जैश भी था।

लखनऊ में सहकारिता भवन में शनिवार को कार्यक्रम में शिवपाल सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस दौरान उनके मंच पर माफिया डॉन अबू सलेम का भाई अबू जैश भी था। शिवपाल सिंह यादव ने इस दौरान अबू जैश को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। सहकारिता भवन में शनिवार को एक सम्मान समारोह अयोजित किया गया था, जिसमें शिवपाल सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि मंच पर थे। अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भाई अबू जैश की नजदीकियां शिवपाल सिंह यादव से पहले भी रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इसी बात से नाराजगी के चलते अबू जैश को पार्टी से दूर रखना पड़ा, लेकिन सेकुलर मोर्चा के बनते ही शिवपाल यादव के करीबी रहे अबू जैश ने फिर शिवपाल सिंह यादव का दामन थाम लिया है। अब तक अबू जैश पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। अबू सलेम के फरारी के दिनों में पुलिस पूछताछ के लिए उसे थाने बुलाया जा चुका है।

इससे पहले भी शिवपाल सिंह यादव ने मुख्तार अंसारी की पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय कराने में मुख्य भूमिका अदा की थी। शिवपाल सिंह यादव की पहले भी विवादित लोगों की नजदीकी दिखती रही है और शिवपाल भी अपने समर्थकों को छुपाते नहीं हैं। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के प्रचार में शिवपाल सिंह यादव काफी जोर से लगे हैं। उनकी इस मुहिम में अबू जैश भी शामिल हो गया है।

Exit mobile version