Site icon Overlook

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को अयोध्या पर बनाई गई फिल्म में किरदार निभाने को लेकर अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फिर से धमकी दी है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वसीम रिजवी ने सआदतगंज थाने पर दी तहरीर में कहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल फोन पर धमकी दी और साथ ही सिनेमा जलाने की बात कही है। फोन करने वाले ने अपना नाम अब्दुल मैमन बताया है। उन्होंने धमकी को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह की धमकी रिजवी को पहले भी दी गई थी। इस संबंध में हुसैनगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी वसीम रिजवी को धमकी देने वालों का पता लगाने में जुटी है।

गौरतलब है कि राम जन्मभूमि पर मंदिर पर एक फिल्म बनाई गई,जिसमें वसीम रिजवी ने भी किरदार निभाया है और वह रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का समर्थन करते है। फिल्म का पोस्टर वायरल होने के बाद से रिजवी कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं।

Exit mobile version