Site icon Overlook

शराब के नशे में धुत्त ASI ने पत्नी को जमकर पीटा, फिर करने लगा फायरिंग, गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। शराब के नशे में धुत्त एएसआइ घर पहुुंचा और पत्नी से झगड़ा करने के बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद अपने सर्विस रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों ने थाने में शिकायत की। इसके बाद अहियापुर थाने की आरोपित एएसआइ (जमादार) विपिन कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। मेडिकल में उसका ब्लड सैंपल भी लिया गया है।

एसएसपी मनोज कुमार ने आरोपित जमादार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित जमादार को जेल भेजा जाएगा। आरोपित जमादार मोतिहारी जिला बल में तैनात है। इसके लिए मोतिहारी एसपी को भी विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा। मूलरूप से जमादार छपरा कोनार के रहनेवाला है।

बताया गया कि अक्सर वह शराब पीकर घर आते और पत्नी के साथ मारपीट करते थे। सरकारी पिस्टल से भी धमकी देते थे। पति की आदत से तंग महिला ने रविवार की रात मद्य निषेध कंट्रोल पटना में इसकी जानकारी दी।

कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर अहियापुर थानेदार सोना प्रसाद सिंह ने दल-बल के साथ दादर पुलिस लाइन मोहल्ला पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान जमादार ने अहियापुर थाने के पुलिसकर्मियों से भी नोकझोंक करने की कोशिश की गई।

चर्चा है कि नशे में धुत जमादार ने फायरिंग भी की। हालांकि फायरिंग की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। अहियापुर थानेदार ने कहा कि घर की तलाशी में जमादार की पिस्टल नहीं मिली है। बता दें कि शराब पीने के मामले में जिले में तैनात आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को जेल भेजा जा चुका है।

हाल ही में नगर थाने में तैनात दारोगा मनोज कुमार निराला को भी नशे में धुत हालत में चतुर्भुज स्थान मोहल्ले से पकड़ा गया था। प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। निलंबन के साथ बर्खास्तगी की कवायद चल रही है।

 

Exit mobile version