Site icon Overlook

वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

बिहार के खगड़िया जिले के  चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रभानगर गांव में बीती रात बासा पर सोये अवस्था में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जय प्रभानगर निवासी 80 वर्षीय पुलकित मुनि के रूप में हुई है। वह झाड़फूंक का भी काम करता था।सूचना पर पहुंची चौथम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।  घटना के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है।

बताया गया कि मृतक पुलकित निःसन्तान था। वह अपनी पत्नी पामा देवी के साथ जय प्रभानगर स्थित अपने भतीजा ज्वाला मुनि के पास रहता था। बुधवार की रात को खाना खाकर जय प्रभानगर स्थित हटिया के समीप बने बासा पर सोने आ गया। बताया जाता है कि सोये अवस्था में ही अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर शव को वहीं छोड़ दिया। पुलकित का आधा गला कटा हुआ था। इधर गुरुवार की सुबह आठ बजे मृतक की पत्नी बासा पर पहुंची तो वहां खून देखकर हल्ला की। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़  जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंचे मुखिया पप्पू मार्केंडेय ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष गुंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि धार-धार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Exit mobile version