सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सामाजवादी एक्सप्रेस वे हम बना रहे थे लेकिन बीजेपी वाले बोले की समाजवादी शब्द नहीं रखेंगे। हम तो केवल यही कहेंगे कि वह एक्सप्रेस वे को बनवा दें। सपा अध्यक्ष के साथ बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के अलावा सपा नेता पूर्व मंत्री बलराम यादव अौर दुर्गा यादव भी साथ साथ रहे।
नामांकन के लिए अखिलेश सबसे पहले पुलिस लाइन में हेलीकाफ्तर से उतरे अौर सीधे कार से कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहले से सपाइयों का हुजूम उमड़ा हुआ था। अखिलेश के आते ही सपाइयों को काबू में रखने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। उनकी कार बैरिकेडिंग के अंदर घुसते ही काफी सपाई भी घुस गए। उन्हें किसी तरह बाहर निकाला जा सका। नामांकन के बाद अखिलेश यादव सदर विधानसभा क्षेत्र के बैठौली तिराहे पर एक जनसभा को भी संबाोधित करेंगे।