Site icon Overlook

लूट के नौ मोबाइल के साथ तीन उचक्के पुलिस के हत्थे चढ़े

गोरखपुर- की शाहपुर पुलिस और स्वाट टीम ने मंगलवार की सुबह बिछिया ओवरब्रिज और नेहरू स्कूल के पास दबिश देकर बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से नौ मोबाइल बरामद हुए। उनके पास से मिले सभी मोबाइल लूट के निकले। पुलिस मोबाइल के आईएमईआई नंबर से उनके मालिकों का पता लगाने में जुट गई है। 

एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा और सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया कि सुबह और शाम के समय राहगीरों से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धर-पकड़ के लिए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम लगी हुई थी। सोमवार की सुबह शाहपुर इंस्पेक्टर राकेश कुमार चंदेल को सूचना मिली कि मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश बिछिया की तरफ से मोहद्दीपुर जाने वाले हैं। 

स्वाट टीम और पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच अपाची और स्कूटी से तीन युवक आते दिखाई पड़े। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से नौ मोबाइल बरामद हुआ। इसमें से एक के पास से 12 बोर का तमंचा और कारतूस मिला। पूछताछ में उनकी पहचान शाहपुर के बिछिया निवासी मनीष चौधरी, प्रियांशु यादव और शिवपुर सहबाजगंज निवासी राहुल राव के रूप में हुई। 

शौक पूरा करने के लिए लूटते थे मोबाइल
सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया कि महंगे शौक पूरा करने के लिए वह मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे। वह सुबह और रात में सफेद अपाची और स्कूटी से निकलते थे और राहगीरों की मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे। उनकी पहचान न हो सके इसके लिए वह अपाची पर दूसरा नंबर लगाने के साथ स्कूटी के नंबर को खरोच रखे थे। उनके पास से बरामदद मोबइल के आईएमईआई नंबर से उनके वास्तविक मालिकों का पता लगाया जा रहा है। 

Exit mobile version