Site icon Overlook

लालू के शासन में अफगानिस्तान बन गया था बिहार, बंदूक के दम पर चलता था अपहरण उद्योग

मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को एक बार फिर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि लालू के शासन के दौरान बिहार, अफगानिस्तान जैसा हो गया था। सुशील कुमार मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट में यादव परिवार पर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर भी आरोप लगाए। 

लालू प्रसाद ने अपने दौर में बिहार को आज के अफगानिस्तान जैसा ही बना दिया था। लालू के जेल जाने पर उनकी  ‘खड़ाऊं सरकार’ चलाने वाले जगदानंद को राजद में छिपा तालिबान क्यों नहीं दिखा?

राजद के छोटे राजकुमार (तेजस्वी यादव) की इच्छा के मुताबिक काम करने और बड़े राजकुमार (तेज प्रताप यादव) से  लगातार अपमानित होने के दबाव में जगदानंद मानसिक संतुलन खो रहे हैं।

जगदानंद सिंह इसी के चलते हिंसा में विश्वास करने वाले बर्बर तालिबानियों की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस) के साथ कर रहे हैं।

लालू परिवार की भक्ति, पुत्र मोह और वोट बैंक की राजनीति करने में जगदानंद इतना नीचे गिर जाएंगे, यह किसी ने कभी नहीं सोचा होगा।

जिस राष्ट्रीय स्वयंसेवर संघ की देशभक्ति और पीड़ित मानवता के प्रति सेवा भाव से जेपी तक प्रभावित हुए, उसे राजद के एक वरिष्ठ नेता का तालिबानी कहना अत्यंत दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय है।

Exit mobile version