Site icon Overlook

लड्डू और BJP का वेलकम: पुलिस अफसर असीम अरुण की तस्वीर क्यों हो रही वायरल

कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण  ने वीआरएस की घोषणा करके चौंका दिया. उनके राजनीति में आने और विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है. इस बीच, बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक बृजलाल के साथ उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. असीम अरुण ने कहा, ”मैंने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है क्योंकि अब राष्ट्र और समाज की सेवा एक नये रूप में करना चाहता हूं. मैं बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं कि मुझे योगी आदित्यनाथ जी ने भाजपा की सदस्यता के योग्य समझा.” सर्विस के दौरान कई मेडल जीत चुके और ईमानदार पुलिस अधिकारी माने जाने वाले असीम अरुण की इस अचानक घोषणा ने कई लोगों की भौंहें चढ़ा दीं. बीती रात, यूपी पुलिस के पूर्व चीफ और मौजूदा समय में बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने असीम अरुण के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वह असीम अरुण को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस की वेबसाइट में असीम अरुण अब भी कानपुर पुलिस आयुक्त के रूप में लिस्ट हैं. उनकी कम से कम 8 साल की सर्विस अभी बाकी थी. असीम अरुण के पिता भी एक सम्मानित पुलिस अफसर थे. उनके उत्तर प्रदेश में डीजीपी के तौर पर सेवाएं दी थीं. असीम अरुण उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से ताल्लुक रखते हैं पिछले साल कानपुर के पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालने से पहले अरुण इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 के प्रमुख और एटीएस के चीफ जैसे कई अहम ओहदों पर काम कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा 14, तीसरा 20, चौथा 23, पांचवां 27, छठा 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. 

Exit mobile version