Site icon Overlook

रेस्टोरेंट मालिक से 75 हजार एडवांस लेकर कारीगर फरार

मॉडल टाउन- की एक रेस्टोरेंट मालिक से हलवाई और कारीगर 75 हजार रुपए एडवांस लेकर गायब हो गए। एडवांस दिलाने वाला मुख्य हलवाई डीडीपुरम के एक रेस्टोरेंट पर काम कर रहा है। अन्य कारीगर दिल्ली भाग गए हैं। रेस्टोरेंट मालिक की ओर से थाना इज्जतनगर में धोखाधड़ी और गाली गलौज के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वाटिका सनसिटी विस्तार की रहने वाली शालिनी सिंह ने शाहदाना कॉलोनी इंदिरा पार्क मॉडल टाउन में रिचर्स रेस्टोरेंट खोला था। रेस्टोरेंट में काम करने वाले हलवाई और कारीगर की बात उन्होंने संजय नगर निवासी गुलशन आदित्य से की थी। गुलशन खुद भी रेस्टारेंट का कारीगर है। उसने राहुल, जीतू और नितेष से शालिनी की बात कराई। कहा कि रेस्टोरेंट पर लड़के काम करेंगे। घरेलू वजह बताते हुए उन्होंने 50 हजार रुपये मांगे। शालिनी ने राहुल को 50 हजार व नितेश और जीतू को 10-10 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद शालिनी ने तीनों को पांच हजार रुपये और दिए। 75 हजार रुपये देने के बाद शालिनी के पिता रोहिताश सिंह ने उनसे सोया-चाप का काउंटर लगाने को कहा। इस पर लड़कों ने कहा कि खाना खाकर आते हैं। इसके बाद तीनों नहीं लौटे। आरोप है कि कारीगरों ने शालिनी के साथ अभद्रता की और रुपये देने से इनकार कर दिया। मामले की शिकायत इज्जतनगर पुलिस से की गई। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version