Site icon Overlook

राजस्थान में पशुधन सहायक के 1136 पदों पर भर्ती,जानिए ये खास बातें?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को पशुधन सहायक के 1136 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया है। पशुधन सहायक भर्ती में नॉन टीएसपी के 981 और टीएसपी के 155 पद हैं। आवेदन करने की तारीख 19 मार्च 2022 से शुरू होगी। तथा rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2022 है। तथा परीक्षा का आयोजन 4 जून 2022 को होगा।

योग्यता –

फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी विषयों के साथ 12वीं पास या हॉर्टिकल्चर (एग्रीकल्चर), एनिमल हजबेंडरी व बायोलॉजी विषयों के साथ 12वीं पास

और लाइवस्टॉक असिस्टेंट की एक से दो वर्ष की ट्रेनिंग

निर्धारित आयु : इन पदों पर 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।

निर्धारित आयु सीमा में छूट के नियम

– राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष

– सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष

– राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

आवेदन फीस :

सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – 450 रुपये

नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये

एससी व एसटी – 250 रुपये

Exit mobile version