Site icon Overlook

राजस्थान दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, एक घायल अस्पताल में भर्ती

अजमेर. यहां ब्यावर के पास हुए दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक घायल बताया जा रहा है। पहला हादसा सुबह नाहरपुरा चौराहे के पास हुआ। जहां एक ट्रक और वैन की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा झाला की चोकी के पास हुआ। जिसमें बाइक सवार एक पति-पत्नी को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी अनुसार, सुबह ब्यावर के नेशनल हाइवे पर नाहरपुरा चौराहे के पास एक वैन में सवार दो लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों वैन के अंदर ही फंस गए। काफी मेहनत के बाद दोनों को वैन से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों के नाम नहारपुरा निवासी नर्मदा देवी (25) और फतेहसिंह(28)  बताए जा रहे हैं।

वहीं, दूसरा हादसा शहर से दूर झाला की चोकी के पास हुआ। जिसमें बाइक सवार दंपत्ति को एक ड्ंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद जहां पति भीरम सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पत्नी जमना देवी को इलाज के लिए ब्यावर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version