Site icon Overlook

राजस्थान दिया कुमारी ने ठेले पर तले पकोड़े, बोलीं- छोटे-बड़े सभी रोजगारों वालों को सलाम

उदयपुर. राजसमंद से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार दिया कुमार इन दिनों अपने प्रचार में जुटी है। सोमवार को भी वे जनसंपर्क कार्यक्रम किया। इस दौरान वे लोगों के बीच पहुंची और उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान निमाज गांव में उन्होंने एक ठेले पर पकोड़े भी तले। उन्होंने स्थानीय मंदिर के दर्शन भी किए। साथ ही उन्होंने जैतारण के गीत भवन आश्रम में महातपस्वी हरिराम दास महाराज से आशिर्वाद भी लिया।

जानकारी अनुसार, दिया कुमारी ने सोमवार को 27 गांवों में जनसंपर्क कार्यक्रम किया। इस दौरान उन्होंने स्थानाकलां, डोडीयाना, भैरूंदा जाकर लोगों से मुलाक़ात की। इसके बाद भैरूंदा में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मिलाप चंद चौरडिया के घर ठहरकर खाना खाया। पकोड़े तलने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा हर वर्ग की सरकार हैं। हम सलाम करते हैं स्वाभिमान से जीने वाले छोटे-बड़े सभी रोजगारों को।

Exit mobile version