Site icon Overlook

यूपी: सिपाही और उसके बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, अलग-अलग जगह मिला दोनों का शव

संत कबीर नगर में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। थाना कोतवाली खलीलाबाद के गांव डड़वा निवासी पिता-पुत्र की सोमवार रात में हत्या कर शव अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया था। पिता का शव रात में ही तथा बेटे का शव सुबह मिला।

बांसगांव ग्राम पंचायत के डड़वा गांव निवासी ओम प्रकाश पांडेय (55 ) और पुत्र जैनेन्द्र पांडेय( 26) सोमवार शाम से ही लापता थे। रात करीब दो बजे ओमप्रकाश का शव बूधाकला चौराहे के पास मिला। इसके बाद सुबह ज्ञानेंद्र का शव गांव के पास नहर के किनारे मिला। पिता-पुत्र के चेहरे पर चाकू के निशान हैं।
मृतक ओमप्रकाश उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही थे और बिजनौर जिले में तैनात थे। फिलहाल निलंबित चल रहे थे। घटना की सूचना पर कोतवाल सुधीर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विधायक जय चौबे ने पीड़ित परिवार को 50 हजार की आर्थिक मदद दी। विधायक ने तीन दिन में खुलासा नहीं होने पर कोतवाल व चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की है।

Exit mobile version