Site icon Overlook

यूपी: सांड का आतंक, कंडे थापने जा रही महिला को पटक-पटक कर मार डाला

बरला क्षेत्र के आलमपुर रानी गांव में मंगलवार सुबह सांड ने एक महिला को पटक-पटक कर मार डाला। महिला और ग्रामीणों ने सांड को जब तक खदेड़ा  तब तक महिला की जान जा चुकी थी। महिला की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने परिवारीजनों के आग्रह पर शव को बिना पोस्टमार्टम कराए सुपर्दगी में दे दिया।

बरला के गांव आलमपुर रानी में सांड का आतंक बना हुआ है। यह आए दिन किसी न किसी व्यक्ति पर हमला बोल देता है। कई लोगों को हमला कर घायल कर चुका है। शिकायतों पर भी नहीं पकड़ा है। इसको लेकर ग्रामीण काफी भयभीत रहते हैं।

मंगलवार को सुबह गांव के सोरन सिंह की पत्नी रानी (45) वर्ष कंडे थापने अपने घेर के पास खाली पड़े प्लाट पर जा रही थी। इसी दौरान उस पर सांड ने हमला बोल दिया। महिला ने सांड से बचने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन सांड ने रानी को पटक-पटक कर मार डाला। परिवारीजनों को मिली तो वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और सांड को खदे़ड़ दिया लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जानकारी की। महिला की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। महिला के पांच बेटा-बेटी हैं। इसमें से दो बेटों व दो बेटियों की शादी हो चुकी है। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि परिवारीजनों द्वारा लिख करके दिए जाने पर मृतका के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए सुपर्दगी में दे दिया गया है।

Exit mobile version