Site icon Overlook

यहां निकाय चुनावों में 1/3 सीटें निर्विरोध जीतीं, BJP को बड़ी सफलता!

त्रिपुरा में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने करीब 1/3 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है। त्रिपुरा निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में नगर निकाय चुनावों में कुल 334 सीटों में से 112 पर निर्विरोध जीत हासिल की।अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था और छंटनी की तारीख पांच नवंबर तय की गई थी। 2018 में सीमावर्ती राज्य में सत्ता में आने के बाद भाजपा का यह पहला निकाय चुनाव होगा। अधिकारी ने बताया कि विपक्षी माकपा के 15, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चार, कांग्रेस के आठ, एआईएफबी के दो और सात निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 36 उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। शेष 222 सीटों के लिए कुल 785 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। 

Exit mobile version