Site icon Overlook

मुबारकपुर में पीलिया से एक और मौत, दर्जन भर से अधिक लोगों का चल रहा इलाज

आजमगढ़। मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र में फैली संक्रामक बीमारी पीलिया से बुधवार की सुबह एक और मौत हाे गई। कुल मिलाकर अब तक पीलिया से चार की मौत हो चुकी है। अभी भी दर्जनों की संख्या में लोगों का इलाज सरकारी व निजी अस्पताल में चल रहा है। बतादें कि क्षेत्र के पुराख्वाजा निवासी लल्लू सोनकर की 17 वर्षीय सलोनी करीब एक सप्ताह पूर्व पीलिया की चपेट में आई थी।

जांच में पुष्टि होने के बाद उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही मुबारकपुर में फिर एक बार दहशत का माहौल हाे गया है। बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह छह व सात फरवरी को कस्बे में उर्स मेला के दौरान खुले में खाद्य सामग्री बिकने की वजह से पीलिया एक बार फिर सक्रिय हो गई। अभी भी दर्जनों लोगों का निजी व सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Exit mobile version