Site icon Overlook

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया उत्तम बीज पोर्टल का शुभारंभ, बोले-किसानों को मिलेगा बेहतर बीज

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को किसानों के लिए उत्तम बीज पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया। इससे प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने यहां पोर्टल का शुभारंभ करते हुए किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी एजेंसियां व निजी बीज उत्पादक भी जुड़ेंगे। इसका उद्देश्य पारदर्शी तरीके से किसानों को उत्तम बीज प्रदान करना है, जिससे उनकी पैदावार व आमदनी भी बढ़ेगी। यह किसानों की आय दोगुनी करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। हरियाणा में लगभग 30-35 लाख क्विंटल गेहूं व अन्य फसलों का प्रमाणित बीज तैयार किया जाता है। पिछले कई दशकों से किसान मांग कर रहे थे कि प्रमाणित बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने बीज की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए यह पोर्टल तैयार किया। इस अवसर पर कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, कृषि विभाग के महानिदेशक डॉ. हरदीप सिंह, हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Exit mobile version