Site icon Overlook

मानसिक रोगी एक युवक ने तीन लोगों की कुदाल से काटकर हत्या कर दी,घटना के बाद कोहराम

रोहतास। जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शनिवार की सुबह  एक विक्षिप्त युवक ने दो बच्चों एवं एक महिला की कुदाल से काटकर हत्या कर दी और उसी कुदाल से तीन और महिलाओं को मारने के लिए  दौड़ा। तीनों महिलाओं पर उसने जो वार किया उससे वे बुरी तरह घायल हो गईं हैं उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक गांव के एक मानसिक रुप से विक्शिप्त युवक ने घर में पड़े कुदाल से गांव की एक महिला और दो बच्चों पर हमला कर दिया और तीनों को काट डाला। लोग जबतक कुछ समझ पाते उसने अन्य तीन महि लाओं पर भी वार किया जिसमें वे जख्मी हो गईं। तीनों घायल महिलाओं को इलाज कराने के लिए परिजन निजी अस्पताल ले गए हैं। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है लेकिन वो अभी  घटनास्थल पर नहीं पहुंची है।

Exit mobile version