Site icon Overlook

ममता बनर्जी ने कहा- हम वोट हासिल करने के लिए भगवान का नाम नहीं बेचते

कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), वीएचपी, शिवसेना और कई अन्य संगठनों की ओर से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अभियान तेज किए जाने के बीच तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा राम नहीं रावण की उपासक है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भगवान के नाम पर वोट बटोरने का प्रयास नहीं करती है।

झाड़ग्राम जिले के जामबनी इलाके में सभा को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने भाजपा पर भगवान राम के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘वे (भाजपा) रावण की पूजा करते हैं, राम की नहीं, वे लोगों को बांटने का प्रयास करते हैं। वे राम की बात करते हैं तो हम देवी दुर्गा की आराधना करते हैं। उनको ध्यान रखना होगा कि राम भी मां दुर्गा की आराधना करते थे। हमारी पार्टी ‘सर्वधर्म’ की बात करती है और हम धर्म के आधार पर लोगों में भेदभाव नहीं करते हैं।’ उन्होंने कहा कि हम वोट हासिल करने के लिए भगवान का नाम नहीं बेचते।

उल्लेखनीय है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को नागपुर में कहा था कि धैर्य का समय खत्म हो चुका है और अगर उच्चतम न्यायालय में तरजीह नहीं मिलती है तो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। हजारों भक्त रविवार को विहिप की धर्मसभा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे थे जिसमें मंदिर निर्माण की चर्चा हुई। इसमें निर्मोही अखाड़े के रामजी दास ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण के तारीख की घोषणा प्रयागराज में होने वाले 2019 कुंभ के दौरान किया जाएगा।

बड़े घोटाले में सामने आएगा ‘जन धन’ योजना

सुश्री बनर्जी ने इस दिन भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की एनडीए सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाया और कहा कि बहुत जल्द जन धन योजना एक बड़े घोटाले के रूप में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने विदेशों से काला धन वापस लाने का वादा किया था लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। अब वे काले धन का इस्तेमाल लोगों को विभाजित कर गंदी राजनीति करने की कोशिश में कर रहे हैं।

सब कह रहे भाजपा को बाय-बाय

ममता ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आरबीआइ और सीबीआइ सब भाजपा को बाय-बाय कर रहे हैं। भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे नहीं चाहते कि राज्य में शांति कायम रहे। कुछ माओवादियों को झाड़ग्राम में घुसा कर दोबारा अशांति फैलाना चाहते हैं। ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं। अगर वे पैसा देने आते है,तो पैसा ले लेना, लेकिन वोट मत देना।
Exit mobile version