Site icon Overlook

मध्य प्रदेश में युवक के हाथ में फटा मोबाइल –

मध्यप्रदेश के बालाघाट में युवक के हाथ में मोबाइल फटने की घटना समने आई है। युवक की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। हादसे के वक्त बंटी के हाथ में कस्टमर का फोन था, इसी दौरान फोन में तेज धमाके के साथ आग लग जाती है। गनीमत यह रही की बंटी ने आग लगते ही फोन को दूर फेंक दिया , जिससे वहां खड़े अन्य लोग हादसे की चपेट में आने से बच गए। हादसे के बाद बंटी ने अपील करते हुए कहा है कि अगर आपके मोबाइल की भी बैटरी फूल गई है तो उसको न छेड़ें , तुरंत सर्विस सेंटर या मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में जाकर उसे चेक कराएं।

Exit mobile version