Site icon Overlook

भागलपुर रेल खंड में पटरियां डूबीं, कई ट्रेनें रद्द, कुछ के बदले मार्ग

बिहार के भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हैं। इस रेलखंड में रेलवे पटरियां डूब गई हैं, इसलिए कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 

बिहार मेें बाढ़ के कारण भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सुल्तानगंज से रतनपुर तक पटरियां पानी में कई फीट डूबी हैं तो बरियारपुर लोहा पुल के पास अप व डाउन दोनों लाइन का ट्रैक धंसने की खबर है। इस कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो कुछ को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है। 

रेलवे के अनुसार शनिवार दोपहर बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। साहिबगंज की ओर से आने वाली ट्रेनों को भागलपुर में निरस्त कर दिया गया। वहीं जमालपुर से कई ट्रेनें रवाना नहीं हुईं। ट्रैक से पानी बहने के बाद ही इस खंड पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा।  मालदा रेलमंडल मुख्यालय में ट्रेनों के संचालन को लेकर नजर रखी जा रही है।  जमालपुर से भागलपुर के बीच ट्रेन सेवा बंद होने के कारण सतर्कता बरते हुए पांच ट्रेनें निरस्त की गईं, जबकि आठ के मार्ग बदले गए। छह ट्रेनों का सफर रास्ते में खत्म किया गया। 

गया-हावड़ा एक्सप्रेस को वाया झाझा-जसीडीह डाइवर्ट किया गया, जबकि ब्रह्मपुत्र मेल और गुवाहटी दादर एक्सप्रेस को वाया नवगछिया कटिहार होकर चलाया गया।  जमालपुर से हावड़ा के जाने वाली जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं साहिबगंज से दानापुर जाने वाली साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी को भागलपुर में ही निरस्त कर दिया गया। जबकि जमालपुर से मालदा जाने वाली जमालपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया।

ट्रैक पर पानी खतरे के निशान से ऊपर

मालदा रेलमंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज से रतनपुर के बीच ट्रैक पर पानी काफी बढ़ गया है। बरियारपुर ब्रिज के पास स्थिति ज्यादा खतरनाक है। पानी खतरे के निशान से ऊपर है। इसलिए ट्रेनों का संचालन रोका गया है। जब स्थिति सामान्य होगी तो ट्रेन परिचालन शुरू कराया जाएगा। स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर हूं।

Exit mobile version