Site icon Overlook

बड़ा हादसा :चुनाव मैं अपनी ड्यूटी करते समय 3 सी.आर.पी.एफ जवानो की मौत,ड्राइवर घायल

उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले मे एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है. अपनी ड्यूटी को पूरा कर वापस कोट रहे 3 जवानो की मौत हो गयी है। ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है. खबर मिलते ही एस पी समेत अन्य अधिकारी घण्टास्थाल पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार ये जवान छत्तीसगढ़ से कप्तानगंज विधानसभा मे अपनी ड्यूटी देने के लिए आये थे।  वह रात 12 बजे अपनी ड्यूटी ख़त्म होने क बाद वपस घर लौट रहे थे। तभी उनके साथ यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है जिसमे सभ जवान सफर कर रहे थे वह एक बोलेरो थी जिसकी टक्कर एक ट्रक के साथ हो गयी. जिसमे 3 जवानो की मौके पर मौत हो गयी और बाकी के घायल बताये जा रहे है. 

Exit mobile version