Site icon Overlook

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा में सेंध, मंच पर पिस्टल लेकर पहुंचा व्यक्ति, मचा हड़कंप

मैनपुरी जिले के जसराजपुर में चल रहे धम्म प्रवचन कार्यक्रम में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। दूसरे दिन मंच पर एक सुरक्षा गार्ड पिस्टल लेकर पहुंच गया। इससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अफसरों ने सुरक्षा गार्ड के मंच से उतारा।

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा जसराजपुर स्थित वाईबीएस सेंटर में धम्म प्रवचन करने आए हुए हैं। मंगलवार को मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव भी प्रवचन सुनने पहुंचीं। उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी आए।
कार्यक्रम के दौरान अपर्णा यादव का सुरक्षा गार्ड पिस्टल लेकर दलाई लामा के मंच पर पहुंच गया। यह देख सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिसकर्मियों ने तुरंत में सुरक्षा गार्ड को मंच से नीचे उतार कर लाए।
अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने पिस्टल लगाए सुरक्षा गार्ड को पंडाल से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा गार्ड में नोंकझोक भी हुई। हैरत की बात यह कि जहां मोबाइल ले जाने की परमिशन भी नहीं, वहां पिस्टल कैसे पहुंच गई।

Exit mobile version