Site icon Overlook

बैंगलोर और चेन्नई के लाइव मैच में किया प्रेम का इजहार

बुधवार को बैंगलोर और चेन्नई के बिच मुकाबला खेला गया। मैच में चौको छक्के के साथ कई रोमांचक मोड देखने को मिले। स्टेडियम में मौजूद लड़की ने अपने दोस्त से सरेआम प्रेम का इजहार किया। जब चेन्नई सुपर किंग का 11 वा ओवर चला रहा था , जभी स्क्रीन पर इन जोड़ी को दिखाया गया। लड़की ने घुटने पर बैठ कर अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज़ किया, लडके ने हां कहकर लड़की को गले से लगा लिया। लड़के ने रॉयल चैलेंजेज बैंगलोर की जर्सी पहनी हुई थी , लड़की ने भी लाल रंग की ड्रेस डाली हुई थी।

Exit mobile version