Site icon Overlook

बेटे को pubg खेलने से रोका तो मार दी माँ को ही गोली

लखनऊ मे pubg का इतना बड़ा दीवाना नाबालिक लड़का जिसने अपनी मम्मी को ही गोली मार दी। और उनके शव को दो दिन तक घर मे रखा। और छोटी बहन को धमकी दी की उसने किसी को बताया तो वह उसे भी मार देगा। ,उसके बाद जब धीरे धीरे मोहल्ले मे बदबू फैलने लगी तो लोगो को पता चला की उनके घर से बदबू आ रही है। और उन्होंने पुलिस को बुलाया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्डम के लिए शव भेजा। फिर नाबालिक बेटे से पूछताछ की और सब सच पता चला।

Exit mobile version